थाना प्रभारी ने ली ग्राम कोटवारों की मीटिंग,  घटना, दुर्घटना की तत्काल सूचना पुलिस को देने के दिए निर्देश….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़ :  पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं डीएसपी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन पर  थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम कोटवारों की थाने में मीटिंग ली गई । थाना प्रभारी द्वारा कोटवारों को उनके कर्तव्यों के बारे जानकारी देकर महत्वपूर्ण निर्देश दिये । उन्होंने वर्तमान समय के मुताबिक मोबाइल पर बनाये गये पुलिस-कोटवार व्हाटसअप ग्रुप में गांव में होने वाली घटनाओं की जानकारी नियमित रूप से देने कहा गया और किसी बड़ी-घटना, दुर्घटना पर तत्काल कॉल करना बताए ।

थाना प्रभारी ने बताया कि वर्तमान में वर्षों को देखते हुए ग्राम कोटवार गांव में मुनादी कर ग्रामवासियों को नदी तट पर अनावश्यक जाने से रोंके । बाहर से कोई भी फेरीवाले, जडी बुटी सामान खरीदी बिक्री करने वालों पर निगाह रखें, अवैध शराब, जुआ-सट्टा की सूचना दें जिस पर कार्यवाही की जावेगी ।

आकस्मिक घटनाएं- आकाशीय बिजली, सर्पदंश, करंट लगने से मृत्यु, डूबने से मृत्यु की दशा में पीड़ित को शासन की ओर से प्राप्त होने वाली क्षतिपूर्ति दिलाने पीडित परिवार को मदद करें । थाना स्टाफ जब ग्राम भ्रमण पर जावें तो कोटवार भी साथ में पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों की जानकारी दें ।

थाना प्रभारी ने वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड के बारे में कोटवारों को जानकारी दिया गया । थाना प्रभारी द्वारा गांव की समस्याओं को लेकर परस्पर सहयोग की भावना से चर्चा किया गया औरगांव की छोटी-बड़ी समस्याओं का प्रशासन, पुलिस व संबंधित विभाग के सहयोग से उचित निराकरण करना बताया गया ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *