बालोद: जिले के डौण्डी लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरामी जंगल में 24 जनवरी को मिली महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में सामने आया कि महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही सिरफिरे प्रेमी ने की थी। आरोपी ने पहले गला दबाकर महिला को बेहोश किया और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, 24 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे गुरामी गांव का एक ग्रामीण लकड़ी लेने जंगल गया था। इसी दौरान उसे तेज बदबू महसूस हुई। पास जाकर देखने पर पत्थरों के बीच इंसान के पैर की उंगलियां नजर आईं। इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, साइबर सेल, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम पहुंची। पत्थर हटाने पर जंगल के निचले हिस्से में एक महिला की सड़ी-गली लाश बरामद हुई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 16 जनवरी को एक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। महिला के भाई को मौके पर बुलाया गया, जिसने हाथ पर बने टैटू और पहनावे के आधार पर शव की पहचान अपनी बहन कमला राजपूत के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने गुमशुदगी के दौरान मिले कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर तरौद निवासी नेमीचंद साहू को संदेह के घेरे में लेकर हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली।
आरोपी ने बताया कि उसके और कमला के बीच प्रेम संबंध थे। 16 जनवरी को कमला दोपहर करीब 2 बजे घर से निकली थी और दोनों बाइक से गुरामी जंगल पहुंचे, जहां वे पहले भी मिलते रहे थे। जंगल में आरोपी ने शराब पी और कमला पर शादी कर उसके साथ घर चलने का दबाव बनाया। कमला के इनकार करने पर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में उसका गला घोट दिया।
जब कमला बेहोश होकर गिर पड़ी, तो आरोपी उसे घसीटकर जंगल के निचले हिस्से में ले गया। सांसें चलते देख उसने पहचान छिपाने की नीयत से एक बड़े पत्थर से उसका सिर कुचल दिया और शव को पत्थरों से ढक दिया।
हत्या के बाद आरोपी कमला का मोबाइल फोन लेकर घर चला गया। रातभर फोन आने पर उसने सुबह दुर्ग जाते समय रेलवे स्टेशन पर मोबाइल को पटककर तोड़ दिया और रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतिका की टूटी चूड़ियां, हत्या में इस्तेमाल पत्थर, शराब की शीशी और मोबाइल फोन बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी नेमीचंद साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228