मानवता की मिसाल: लावारिस लाश का पुलिस जवानों ने किया सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बलौदाबाजार। मानवता का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने एक अज्ञात मृतक का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया। यह घटना ग्राम कोदवा में 26 सितंबर 2025 को हुई सड़क दुर्घटना में हुई मौत से जुड़ी है।

जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी और कोई परिजन भी सामने नहीं आया। ऐसे में सहायक आरक्षक राजेंद्र ठाकुर और आरक्षक कृष्णा यादव ने अपने कर्तव्य और मानवता के भाव से आगे बढ़कर अंतिम संस्कार का निर्णय लिया।

दोनों जवानों ने 27 सितंबर को सभी पारंपरिक विधियों और कफन के साथ मृतक का सम्मानपूर्वक दफन किया। इस पहल से न केवल पुलिस की छवि और भी निखरी, बल्कि क्षेत्रवासियों ने भी जवानों की सराहना करते हुए उनकी मानवता भरी सोच को सलाम किया।

यह घटना दिखाती है कि इंसानियत के मूल्य कभी समय और परिस्थिति की परवाह नहीं करते और पुलिसकर्मी केवल कानून के रखवाले ही नहीं, बल्कि समाज में सहानुभूति और संवेदनशीलता के भी सच्चे प्रतीक हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment