रिपोर्ट: निर्मल अग्रवाल, ब्यूरो प्रमुख मुंगेली | संपर्क: 8959931111
मुंगेली: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज” अभियान के तहत अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में सट्टा-पट्टी लिखते एक आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम प्रांगण में एक व्यक्ति कागज में अंकों पर हार-जीत का सट्टा लिख रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु थाना सिटी कोतवाली और साइबर सेल की टीम मौके पर रवाना हुई। घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी पहचान राजेंद्र सारथी पिता प्रहलाद सारथी उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 7, सारथी पारा, मुंगेली के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के पास से गवाहों की मौजूदगी में 750 रुपये नकद, सट्टा-पट्टी अंकित कागज और एक इस्तेमाली पेन बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 174/2025 धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। इसके साथ ही आरोपी पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
इस सफल कार्रवाई में उप निरीक्षक सुशील कुमार बन्छोर (प्रभारी, साइबर सेल), उप निरीक्षक गिरिजाशंकर यादव (थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली), प्रआर. दयाल गवास्कर, नरेश यादव, लोकेश राजपूत, यशवंत डाहिरे, लोकेश्वर कौशिक, आरक्षक भेषज पांडेकर, राकेश बंजारे, हेमसिंह ठाकुर, मनोज टंडन एवं रवि श्रीवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146906
Total views : 8162142