बड़ावदा की ज्वेलरी शॉप से सोने के 20 पेंडल व अन्य ज्वेलरी चुराने वाले युवक को पुलिस ने देवास से गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम जिले के बड़ावदा में 21 अगस्त की शाम करीब 4 बजे बाफना ज्वेलर्स शॉप से एक युवक सोने के पेंडल सहित अन्य ज्वेलरी चोरी करके ले गया था। पुलिस ने उसे देवास जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के चार साथी अभी फरार है। इनकी तलाश की जा रही है। रतलाम एसपी अमित कुमार ने 7 सितंबर 2025 को खुलासा किया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने प्रेस को जानकारी दी कि चोरी की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व एसडीओपी संदीप कुमार मालवीय के मार्गदर्शन और बड़ावदा थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे के नेतृत्व में टीम का गठन किया। जिनके द्वारा बाफना ज्वेलर्स की दुकान पर लगे सीसीटीवी केमरे एवं 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें प्राप्त फुटेजों के आधार व मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने 6 सितंबर को आरोपी भुरा पिता विजयसिह सांसी उम्र 32 साल निवासी भडापिपल्या थाना बरोठा जिला देवास को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी गई एक प्लास्टिक की डिब्बी, जिसमें सुनहरे रंग के पेंडल व कटोरियां कुल 20 नग जिन पर छाप लगी हुई है, जब्त किए। आरोपी की बाइक भी जब्त की। इनकी कुल कीमत 3,68,000 रुपए आंकी गई है। आरोपी भुरा के साथी विक्की उर्फ लाखन पिता होकमसिह सांसी निवासी भडापिपल्या थाना बरोठा जिला देवास (म.प्र.), रेखाबाई पति संन्तोष जाति सांसी निवासी भडापिपल्या थाना बरोठा जिला देवास (म.प्र.) , पीनू पिता प्रतापसिह सांसी निवासी हरीओम नगर थाना सिविल लाईन जिला देवास (म.प्र.) व सुनिताबाई पति पीनू सांसी निवासी हरीओम नगर थाना सिविल लाईन जिला देवास (म.प्र.) ने भी वारदात में सहयोग किया था। वे भी आरोपी है लेकिन अभी उनकी गिरफ्तारी बाकी है।

आरोपी की गिरफ्तारी में इन पुलिस अधिकारी-जवानों की रही विशेष भूमिका

मुख्य भूमिका : उप निरीक्षक कुलदीप डाबी चौकी प्रभारी हाटपिपलिया , उप निरीक्षक जे.सी.कुमावत, प्र.आर. जितेन्द्र बारिया, आऱक्षक गोपालसिंह सोनगरा, सीसीटीएनएस टीम रतलाम प्र.आर.लोमेश शर्मा, सायबर सेल आरक्षक तुषार सिसोदिया की मुख्य भूमिका रही।

सराहनीय भूमिका : निरीक्षक पी.एस.खलाटे थाना प्रभारी बड़ावदा, उप निरीक्षक एम.एल.बडोदिया, सउनि शिवजी यादव, प्र.आर. विजयपालसिंह, प्र.आर. राजेश पानोला, आरक्षक बालुसिंह, आरक्षक अंतरसिंह, आर. कृष्णपालसिंह, आर.गणेश परमार, म.आर.मंजुला टंकारिया सायबर सेल प्र.आर.मनमनोहन शर्मा, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी आर.विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार, सीसीटीएनएस से प्र आर बलराम पाटीदार, प्र आर दिनेश बिष्ट, म प्र आर सपना भाटिया की सराहनीय भुमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment