पीएम का पोर्ट ऑफ स्पेन में गर्मजोशी से स्वागत; युवाओं में संबोधन को लेकर उत्साह

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रिभोज में मैंने अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी के साथ-साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का पवित्र जल भेंट किया। वे भारत और त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों के प्रतीक हैं।

युवा पीढ़ी की चमकीली आंखों में जिज्ञासा
पीएम मोदी ने अपनी दो दशक पुरानी यात्रा को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘जब मैं पिछली बार आया था, तब से लेकर अब तक 25 साल हो चुके हैं… हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है। बनारस, पटना, कोलकाता और दिल्ली भले ही भारत के शहर हों, लेकिन यहां की सड़कों के नाम भी हैं। नवरात्रि, महाशिवरात्रि और जन्माष्टमी यहां हर्ष, उल्लास और गर्व के साथ मनाई जाती है। चौताल और भिटक गण यहां खूब फलते-फूलते हैं। मैं यहां कई जाने-पहचाने चेहरों की गर्मजोशी देख सकता हूं। मैं युवा पीढ़ी की चमकीली आंखों में जिज्ञासा देख सकता हूं, जो एक-दूसरे को जानने और साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं। हमारे रिश्ते भूगोल और पीढ़ियों से कहीं आगे तक फैले हुए हैं।

उन्होंने अपनी मिट्टी छोड़ी, लेकिन अपना नमक नहीं…
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं कुछ समय पहले ही गुनगुनाते पक्षियों की इस खूबसूरत भूमि पर आया हूं। मेरा पहला संवाद यहां के भारतीय समुदाय के साथ है। यह पूरी तरह से स्वाभाविक लगता है क्योंकि हम एक परिवार का हिस्सा हैं… त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है। आपके पूर्वजों ने जिन परिस्थितियों का सामना किया, उसने सबसे मजबूत आत्माओं को भी तोड़ दिया होगा। लेकिन उन्होंने उम्मीद के साथ कठिनाइयों का सामना किया। उन्होंने समस्याओं का डटकर सामना किया। उन्होंने गंगा और यमुना को पीछे छोड़ दिया, लेकिन अपने दिलों में रामायण को ले गए। उन्होंने अपनी मिट्टी छोड़ी, लेकिन अपना नमक नहीं। वे केवल प्रवासी नहीं थे; वे एक शाश्वत सभ्यता के संदेशवाहक थे। उनके योगदान ने इस देश को सांस्कृतिक, आर्थिक और आध्यात्मिक रूप से लाभान्वित किया है।


भारत अवसरों की भूमि है

त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान भारत के बदले परिदृश्य को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, आज का भारत अवसरों की भूमि है। पूर्वजों की जिजीविषा और संघर्षों को याद कर पीएम मोदी ने कहा, इस बात पर जोर दिया कि प्रवासियों के पूर्वजों ने जो कष्ट झेले, वैसी यातनाएं ‘सबसे मजबूत आत्मबल वाले लोगों को भी तोड़ सकती थीं।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उत्साहित दिखे युवा
पीएम मोदी के आगमन पर त्रिनिदाद और टोबैगो की नागरिक कमला बद्री ने खुशी का इजहार किया। भारतीय मूल की इस नागरिक ने कहा, आज प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर बहुत खुश हूं। त्रिनिदाद और टोबैगो में ईस्ट इंडियन डायस्पोरा के एक सदस्य एड्रियन ने कहा, हम अपने द्वीप पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए बहुत उत्साहित हैं… हम इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। खबरों के मुताबिक पीएम मोदी इसी सामुदायिक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित भी करेंगे।

26 साल बाद कोई भारतीय पीएम त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा पर
त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे पीएम मोदी के दौरे की अहमियत को रेखांकित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर और उनके अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने किया। भारत की तरफ से यह यात्रा ऐतिहासिक है क्योंकि 26 साल बाद कोई प्रधानमंत्री यहां आया है।

इस कैरेबियन देश का यूपी-बिहार से खास नाता
विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस देश में कुल 13 लाख लोग रहते हैं। इनमें से 45 फीसदी लोग भारतीय मूल के हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच संबंध बहुत मजबूत और खास हैं। यहां रहने वाले 45% लोगों में से ज़्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार से आए लोग हैं। इनमें से अधिकांश लोग भोजपुरी भाषी जिलों जैसे छपरा, आरा, बलिया, सीवान, गोपालगंज, बनारस, आज़मगढ़ से आए हैं।

क्विज के विजेताओं से मिले प्रधानमंत्री
त्रिनिदाद एंड टोबैगो में पीएम मोदी ने ‘भारत को जानो’ क्विज़ के विजेता शंकर रामजतन, निकोलस मराज और विंस महतो से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि इस क्विज़ ने दुनिया भर में व्यापक भागीदारी को बढ़ावा दिया है और भारत के साथ हमारे प्रवासी समुदाय के जुड़ाव को और गहरा किया है।

सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पोर्ट ऑफ स्पेन में स्वागत के बाद पीएम मोदी ने कहा, वे प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर, उनकी कैबिनेट के विशिष्ट सदस्यों और सांसदों को हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के बाद भारत और त्रिनिदाद एंड टोबेगो के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी अब से कुछ घंटों बाद एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी के आगमन पर भोजपुरी संस्कृति की झलक भी दिखी
सात समंदर पार भारत से हजारों किलोमीटर दूर त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचने के बाद पीएम मोदी के स्वागत में स्थानीय लोक कलाकारों ने भोजपुरी चौताल पेश किया। पीएम मोदी ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया।

पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान मिलेगा, मजबूत होगा दोनों देशों का रिश्ता
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के फैसले पर भी टिप्पणी की। देव दुग्गल ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि त्रिनिदाद और टोबैगो ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है। यह बहुत विचार-विमर्श के बाद किया गया है… यह सम्मान दोनों देशों को एक साथ लाएगा। दोनों देश एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। त्रिनिदाद एंड टोबैगो की 50% आबादी भारतीय मूल की है… ऐसे में पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के लिए फायदेमंद है।

कृषि मंत्रालय में पूर्व स्थायी सचिव ने बताई पीएम मोदी के दौरे की अहमियत
प्रधानमंत्री मोदी की त्रिनिदाद एंड टोबैगो यात्रा पर देश के कृषि मंत्रालय में पूर्व स्थायी सचिव रहे देव दुग्गल ने कहा, हमें बहुत गर्व है कि प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था।

दुग्गल ने बताया कि वे देश की सरकार में कृषि मंत्रालय में रहे। इसके बाद मंत्री का सलाहकार भी रहा। पिछली बार नरेंद्र मोदी 22 साल पहले त्रिनिदाद आए थे। उस समय वे भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि विश्व हिंदू सम्मेलन में भाग लेने आए थे। ऐसे में अब बतौर प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा का एक अलग महत्व है।

पीएम मोदी के स्वागत में 38 मंत्री और चार सांसद पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर और उनकी पूरी कैबिनेट ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पोर्ट ऑफ स्पेन के पियार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 38 मंत्री और चार सांसद पहुंचे।

सांस्कृतिक नृत्य-संगीत के बीच पीएम मोदी का स्वागत, प्रवासी भारतीयों से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब त्रिनिदाद एंड टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने पर औपचारिक स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने पियार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रहे भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात की।

पीएम मोदी की पहली यात्रा, राष्ट्रपति के साथ भी बैठक करेंगे
कैरेबियन देश की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी पहली बार इस देश के दौरे पर आए हैं। 1999 के बाद प्रधानमंत्री स्तर का यह पहला द्विपक्षीय दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश प्रवास की कड़ी में घाना के बाद आज त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे। देश की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन के पियार्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी का स्वागत खुद देश की प्रधानमंत्री ने किया। रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी इस कैरेबियन देश के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो में रहेंगे।

3-4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो में रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में पहुंचीं त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने गुलदस्ता देकर भारतीय समकक्ष का स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री के स्वागत में मौजूद कुछ बच्चों ने भी उन्हें गुलदस्ते दिए।

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

July 2025
S M T W T F S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *