छत्तीसगढ़ राज्योत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में बड़ा बदलाव किया गया है। अब उनका दो दिवसीय दौरा घटाकर केवल एक दिवसीय कर दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी अब सिर्फ 1 नवंबर को रायपुर में रहेंगे।
अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री सबसे पहले नवा रायपुर स्थित सत्य साईं अस्पताल में बच्चों से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद वे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और फिर आदिवासी संग्रहालय का दौरा करेंगे।
शाम को वे राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे और प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पहले प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन बिहार चुनाव में व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129506
Total views : 8135046