पीएम मोदी का मिशन गुजरात, थोड़ी देर में देंगे करोड़ों की सौगात, रोड शो जारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं, यहां वे समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में भाग लेंगे और भावनगर से 34,200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.पीएम भावनगर एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए जवाहर ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

PM मोदी अहमदाबाद जिले के लोथल में नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (NMHC) का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात भावनगर पहुंच चुके हैं. वह भावनगर में एक रोड शो कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 1:30 बजे एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और लोथल स्थित राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का दौरा करेंगे. भावनगर के बाद प्रधानमंत्री धोलेरा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. भावनगर में पीएम मोदी के स्वागत के लिए उनके बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं.

कार्यक्रम से पहले क्या बोले पीएम मोदी?

गुजरात में होने वाले कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘आज, 20 सितंबर, भारत के समुद्री क्षेत्र और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारे प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. सुबह लगभग 10:30 बजे, भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में भाग लूंगा. 34,200 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास किया जाएगा. इनसे पूरे भारत के लोगों को लाभ होगा. शिपिंग क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख नीतियों पर भी हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा.’

लोथल का दौरा करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (एनएचएमसी) का भी दौरा करेंगे और उसकी प्रगति की समीक्षा करेंगे. इस परिसर का विकास लगभग 4,500 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. इसका उद्देश्य भारत की प्राचीन समुद्री परंपराओं का संरक्षण करना तथा पर्यटन, अनुसंधान, शिक्षा और कौशल विकास के केंद्र के रूप में कार्य करना है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment