PM मोदी का किसानों को 41 हजार करोड़ का तोहफा! दो नई योजनाओं से बदलेगी खेती-किसानी की तस्वीर
प्रधानमंत्री ने लॉन्च की ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ — 100 जिलों में शुरू होगी नई क्रांति, छत्तीसगढ़ के तीन जिले भी शामिल
रायपुर। देश के किसानों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से देशभर के अन्नदाताओं को 41 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कृषि परियोजनाओं का उपहार दिया। उन्होंने दो नई योजनाओं — प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (₹30,000 करोड़) और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन (₹11,000 करोड़) — का शुभारंभ करते हुए कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की नई राह खोल दी।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजीव रंजन सिंह, कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री और जनप्रतिनिधि ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर से हजारों किसानों के साथ इस कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लिया।
🌾 कृषि आत्मनिर्भरता की नई शुरुआत:
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत रत्न जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जयंती के अवसर पर देश कृषि आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख रहा है। उन्होंने कहा,
“ये दोनों योजनाएं भारत के अन्नदाताओं को सशक्त बनाने और कृषि में आत्मनिर्भरता का नया युग शुरू करेंगी।”
प्रधानमंत्री ने बताया कि दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के तहत लगभग दो करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इस मिशन से देश में दाल उत्पादन में तेजी आएगी, जिससे पोषण सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
🚜 100 जिलों में विशेष योजना, खेती को मिलेगा नया आधार:
प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत देश के 100 पिछड़े जिलों को विशेष कार्ययोजना में शामिल किया गया है, जहां खेती को आधुनिक और लाभकारी बनाने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 36 नई योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देने का लक्ष्य रखा गया है।
🌱 छत्तीसगढ़ के किसानों को भी बड़ी सौगात:
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ के जशपुर, कोरबा और दंतेवाड़ा जिलों को इन दोनों नई योजनाओं में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा,
“यह छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए गर्व और खुशी का क्षण है। इन योजनाओं से खेती-किसानी की तस्वीर बदल जाएगी और आर्थिक सम्पन्नता आएगी।”
मुख्यमंत्री ने कृषक सभागार में लगे स्टालों का निरीक्षण किया और किसानों को कृषि उपकरणों की चाबियाँ एवं अनुदान राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं —
-
₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी
-
दो वर्षों का लंबित बोनस भुगतान
-
1500 से अधिक सिंचाई योजनाओं को दुरुस्त करने के लिए ₹2800 करोड़ की स्वीकृति
💬 मुख्यमंत्री का संदेश:
साय ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” का नारा वास्तविक रूप से सार्थक हुआ है। जीएसटी सुधारों से किसानों को बड़ी बचत हो रही है, जिससे कृषि यंत्र और ट्रैक्टर सस्ते हुए हैं।
उन्होंने कहा,
“हमारे किसान भाइयों की मेहनत और सरकार की नीतियों का संगम ही भारत को ‘कृषि महाशक्ति’ बनाएगा।”

Author: Deepak Mittal
