PM मोदी शनिवार को 61 हजार से अधिक युवाओं को सौंपेंगे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 18वें रोजगार मेले के दौरान देशभर के युवाओं को 61,000 से अधिक सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 45 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले को संबोधित करेंगे।

बयान के अनुसार, चयनित उम्मीदवार गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग समेत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे।

प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता के अनुरूप रोजगार मेला एक अहम पहल के रूप में सामने आया है। इसकी शुरुआत के बाद से अब तक देशभर में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं। इससे पहले अक्टूबर 2025 में आयोजित 17वें रोजगार मेले में देश के 40 स्थानों पर 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।

इस चरण में डाक विभाग, रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग और वित्तीय सेवा विभाग में नियुक्तियां की गई हैं। इसके अलावा केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (CPSEs) में भी युवाओं को नौकरी दी गई है, जिनमें पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), कोल इंडिया लिमिटेड (CIL), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) शामिल हैं।

नए नियुक्त उम्मीदवारों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ नामक ऑनलाइन मॉड्यूल के जरिए प्रशिक्षण का अवसर भी मिलेगा। इस प्लेटफॉर्म पर “कहीं भी, किसी भी डिवाइस” से सीखने के लिए 3,600 से अधिक ई-लर्निंग कोर्स उपलब्ध हैं, जो नए कर्मचारियों को मजबूत आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

गौरतलब है कि युवाओं की राष्ट्रीय विकास में अहम भूमिका को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेलों की श्रृंखला की शुरुआत की थी। आधिकारिक बयान के अनुसार, इन मेलों से रोजगार सृजन की गति तेज होने के साथ-साथ युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर मिलने की उम्मीद है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment