PM मोदी ने ट्राइबल म्यूजियम का किया उद्घाटन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

PM मोदी ने ट्राइबल म्यूजियम का किया उद्घाटन
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर नई विधानसभा भवन का लोकार्पण, सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण किया। इस मौके को उन्होंने “स्वर्णिम शुरुआत का दिन” बताते हुए कहा कि “यह मेरे लिए आत्मीय जुड़ाव का क्षण है।” प्रधानमंत्री ने स्मरण किया कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक काम किया और इस धरती से बहुत कुछ सीखा।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 2025 भारत के गणतंत्र का अमृत वर्ष है, जब देश ने 75 वर्ष पहले संविधान को अपनाया था। उन्होंने संविधान निर्माण में योगदान देने वाले रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर छेदीलाल, किशोरीमोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाय और रघुराज जी को श्रद्धांजलि दी। साथ ही संत गुरु घासीदास को भी नमन किया।

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। विधानसभा परिसर में प्रवेश के दौरान नेताओं और आम लोगों को गमछा लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं, रायपुर में पीएम की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एक आरक्षक की मौत हो गई, जिससे सुरक्षा बलों में शोक की लहर फैल गई।

इसी बीच, काले कपड़े पहनने के कारण जनता कांग्रेस (जे) के नेता अमित जोगी को हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर स्थित सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने उन 2,500 बच्चों से मुलाकात की, जिनकी हृदय सर्जरी नि:शुल्क हुई थी। पीएम ने बच्चों से आत्मीय बातचीत की और एक बच्चे को गले लगाकर भावुक पल साझा किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने लोककला की जीवित प्रतीक पद्म विभूषण तीजन बाई और वरिष्ठ साहित्यकार पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के इस अवसर ने राज्य के लिए एक नए युग की शुरुआत की — जहां परंपरा, संस्कृति और विकास की भावना एक साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment