PM मोदी ने नई विधानसभा भवन का किया लोकार्पण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

PM मोदी ने नई विधानसभा भवन का किया लोकार्पण
छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक परंपरा को मिला नया स्वरूप

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के विकास और लोकतांत्रिक परंपराओं की मजबूती की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया। नया विधानसभा भवन अत्याधुनिक सुविधाओं और आधुनिक वास्तुकला से सुसज्जित है, जो राज्य की पहचान और प्रगति का प्रतीक माना जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भवन न केवल जनप्रतिनिधियों के काम का केंद्र होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए लोकतंत्र के मूल्यों को मजबूत करने का स्थल बनेगा। समारोह में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment