“पीएम किसान सम्मान निधि: शेष किसानों से फार्मर आईडी बनवाने की अंतिम अपील, बिना आईडी नहीं मिलेगी अगली किस्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

महासमुंद। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 1,30,367 किसान पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक 1,03,983 किसानों ने अपनी फार्मर आईडी बनवा ली है, जबकि 26,384 किसानों की आईडी बनना शेष है।

उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप ने बताया कि जिन किसानों की फार्मर आईडी नहीं बनी है, उन्हें योजना की आगामी किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसे गंभीरता से लेते हुए शेष सभी हितग्राही किसानों से शीघ्र फार्मर आईडी बनवाने की अपील की गई है।

कश्यप ने कहा कि फार्मर आईडी बनाने के लिए किसान निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें बी-1 पर्ची की प्रति, आधार कार्ड की प्रति और अन्य आवश्यक दस्तावेज सत्यापन के लिए संबंधित पटवारी के पास जमा करानी होगी। इसके बाद ही फार्मर आईडी की प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी।

उन्होंने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि मैदानी अमला के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और फार्मर आईडी से वंचित किसानों तक सीधे संदेश पहुँचाकर उन्हें जागरूक किया जाए।

कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि समय पर फार्मर आईडी बनवाएं, ताकि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त में कोई परेशानी न हो।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment