
छत्तीसगढ़ कप राज्य स्तरीय कराते चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- सरगांव कराते स्कूल के खिलाड़ी भिलाई रवाना हो चुके है । जंहा वे भिलाई के कन्यामहाविद्यलय में आयोजित छत्तीसगढ़ कप राज्य स्तरीय ओपन कराते चैम्पियन शिप जो कि 22- 23 दिसंबर 2024 को आयोजित है में भाग लेंगे।
इस दौरान सरगांव के कराते प्रतिभागी काता , कुमिते में अपना दमखम दिखाएंगे हर्ष साहू ,समीर मनहर, राजीव त्रिपाठी, मयंक साहू, धर्मेंद्र साहू, कु. सीतल, तैयबा सिद्दीकी, संजना, पलक यादव, योगेश साहू ,ठगेश्वर साहू,आदि खिलाड़ी टीम में शामिल है।
ज्ञात हो कि इन खिलाड़ियों ने पूर्व में भी अपने खेल कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन अन्य प्रतियोगिताओं में भी किया था। पूरे जोश और जज्बे के साथ अपनी प्रेक्टिस औऱ मेहनत के बूते सभी खिलाड़ियों से पुनः उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद सरगांव कराते स्कूल के मुख्य कोच चैतराम साहू ने करते हुए उक्त जानकारी प्रदान की है।

Author: Deepak Mittal
