स्वच्छता दीदियों को रेनकोट वितरित
गौवंश सुरक्षा के मद्देनजर “जय हनुमान गौ सेवा समिति ” का गठन
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- नगर पंचायत सरगांव में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के तहत पुष्पवाटिका में वृक्षारोपण किया गया जंहा 80 हाइब्रिड फलदार पौधों का रोपण कर हरियाली को बढ़ावा देने का छोटा लेकिन असरदार प्रयास किया गया जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कारगर सिद्ध होगा।
इस अवसर पर बरसात में सतत सेवा कर रहीं स्वच्छता दीदियों को रेनकोट वितरित कर उनका सम्मान किया गया व उन्हें राहत पहुंचाने की कोशिश की गई जिससे वह नगर में सुचारू रूप से कार्य कर सकें।
कार्यक्रम में नगर में फसल संरक्षण व गौ-तस्करी रोकने के उद्देश्य से “जय हनुमान गौ सेवा समिति”का गठन किया गया, जिसमें समर्पित सेवाभावी साथियों को टी-शर्ट और टोपी देकर उनका सम्मान किया गया।
इस मौके पर डॉ. देवेंद्र कौशिक,
नगर पंचायत सरगांव के समस्त पार्षदगण सुशील यादव, रामखिलावन साहू,कृष्णा साहू,महेश साहू, सविता कौशिक,जमुना पाड़े,सुनीता साहू, सुषमा यादव,राधेश्याम मारखंडे, एजाज खान,मनोज यादव,व
मुख्य नगरपालिका अधिकारी घनश्याम शर्मा,उप अभियंतावैभव अग्रवाल,
मंडल अध्यक्ष भाजपा पोषण यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष,कैलाश सिंह ठाकुर,असद मोहम्मद,उदित साहू ,निखिल कौशिक,डॉ. विष्णु राजपूत,
तरुण अग्रवाल,कमलेश अग्रवाल, पवन साहू,गोलू राजपूत, दुर्गेश वर्मा, के साथ ही नारी शक्ति स्वच्छता दीदीयां व नगर पंचायत के समस्त स्टाफगण गरिमामय रूप से उपस्थित रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष परमानन्द साहू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही यह प्रयास सफल और प्रेरणादायक बन पाया है उन्होंने कहा कि
आइए, हम सब मिलकर एक बेहतर, हरा-भरा और सुरक्षित सरगांव बनाएं
मण्डल अध्यक्ष पोषण यादव ने एक एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम को हरियाली के लिए उचित व कारगर बताते हुए सभी से वृक्षारोपण करने व साथ ही उसके संरक्षण करने का आग्रह किया।

Author: Deepak Mittal
