“पहल” अभियान के तहत थाना लालपुर द्वारा छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आज थाना लालपुर द्वारा शास.उच्च .माध्यमिक शाला कोदवाबानी मे शिक्षक-शिक्षकाओं,विद्यार्थियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी लालपुर अमित गुप्ता ने इस अभियान के तहत वृक्षारोपण को पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।

वहीं विद्यालय में थाना लालपुर द्वारा “पहल” अभियान के तहत छात्र छात्राओं को नशीली पदार्थ सेवन के खिलाफ जागरूक किया गया एवं इससे दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही साइबर ठगी व अपराध से बचने के लिए लोगों को ऑनलाईन धोखाधड़ी से बचने के तरीके सिखाया गया जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को अनजान नंबरों से आने वाले कॉल, मैसेज एवं ई-मेल से सावधान रहने, किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करने, अनजान व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेस्ट या विडियों कॉल स्वीकार नही करने की सलाह दी गई ।
किसी माध्यम से ऑनलाईन धोखाधडी होने की स्थिति में नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल (NCCRP) के माध्यम से 1930 पर कॉल कर धोखाधड़ी की शिकायत करने के बारे मे बताया गया है साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और अपने आस पास के हो रहे घटनाओं के बारे मे सजग रहने कि सलाह दी गई है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थी गण स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

