निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कृभको द्वारा वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” का आयोजन प्राथमिक साख सहकारी समिति पथरिया विकासखंड के ग्राम सांवा में किया गया। कार्यक्रम आयोजन कृभको के क्षेत्रिय प्रतिनिधि राकेश मिस्त्री द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिजवान हक (जनपद सदस्य पथरिया) के साथ अन्य अथितियों में रामशीला राजपूत(सरपंच),एम डी आर्य (शाखा प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक सरगांव) दुकलहा साहू ( अध्यक्ष सहकारी समिति सांवा), राशिद खान ( जिला सहकारी बैंक,सरगांव), बोध राम राजपूत, विवेक साहू ( समिति प्रबन्धक सांवा) उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कृभको द्वारा 50 से अधिक किसानो को निशुल्क फलदार व छायादार पौधा का वितरण किया गया व वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनपद सदस्य रिजवान हक ने अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और उनकी देखरेख करने के लिये प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारी धरोहर है जिसका संरक्षण करना हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है।कार्यक्रम को अन्य अथितियों ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

