कोण्डागांव: 170 पदों पर होगी भर्ती, 9 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोण्डागांव। जिले के रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रस्तुत किया जा रहा है। 9 जून, सोमवार को लाईवलीहुड कॉलेज परिसर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 170 पदों पर भर्ती की जाएगी। कैम्प का आयोजन पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती:

  1. इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड

    • पद: डिलिवरी बॉय व डिलिवरी गर्ल – 10-10 पद

    • योग्यता: 10वीं पास, उम्र 10 से 40 वर्ष

    • वेतन: ₹15,000 – ₹20,000

    • शर्त: स्वयं की बाइक या स्कूटी होना आवश्यक

  2. प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन

    • पद: आतिथ्य एवं इलेक्ट्रिकल – 40-40 पद

    • योग्यता: 8वीं पास, उम्र 18 से 35 वर्ष

    • वेतन: ₹10,000 – ₹15,000

  3. गारमेंट फैक्ट्री, कोण्डागांव

    • पद:

      • लाइन सुपरवाइजर – 10 पद (12वीं पास, वेतन ₹5,500 – ₹9,500)

      • सिलाई ऑपरेटर – 30 पद (8वीं पास, वेतन ₹5,000 – ₹9,000)

      • अन्य ऑपरेटर – 30 पद (5वीं पास, वेतन ₹5,000 – ₹7,500)

आवेदन कैसे करें?

रोजगार की तलाश कर रहे युवक-युवतियों को अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो की मूल प्रतियां व छायाप्रति के साथ कैम्प में उपस्थित होना होगा।

अधिकारियों की अपील:

जिला रोजगार कार्यालय ने योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से समय पर पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। यह कैम्प निजी क्षेत्र में नौकरी पाने का बेहतर माध्यम साबित हो सकता है।

अगर आप चाहें तो मैं इसका सोशल मीडिया पोस्टइंफोग्राफिक डिजाइन सुझाव या वीडियो स्क्रिप्ट भी तैयार कर सकता हूं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment