उल्लास कार्यक्रम की राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति, मुंगेली जिले का प्रदर्शन प्रशंसनीय..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जिले के 09 हजार 259 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, 07 हजार 232 हुए सफल

78 स्वयंसेवी शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा में प्रदान किया गया 10 बोनस अंक

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- छत्तीसगढ़ राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा संचालित ‘उल्लास कार्यक्रम’ की उपलब्धियों और नवाचारों पर आधारित विशेष प्रस्तुति का राष्ट्रीय प्रसारण एनसीईआरटी के यूट्यूब चैनल पर किया गया। असिस्टेंट डायरेक्टर प्रशांत पांडेय ने विशेषज्ञ वक्ता के रूप में कार्यक्रम की रूपरेखा, नवाचारों और सफलताओं की प्रभावशाली जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में कार्यक्रम को जनांदोलन का स्वरूप मिला है। राज्य में उल्लास रैली, साक्षरता चौक, क्यू आर कोड युक्त पाठ्य सामग्री और हाइब्रिड प्रशिक्षण जैसी नवाचारी गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। 23 मार्च को हुई महापरीक्षा में 04 लाख 60 हजार लाख शिक्षार्थियों ने सफलता पाई और 07 हजार 128 स्वयंसेवी विद्यार्थियों को 10 बोनस अंक प्रदान किए गए।


जिले में कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार और सीईओ प्रभाकर पांडेय के मार्गदर्शन में उल्लास कार्यक्रम का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।

जिला परियोजना अधिकारी रामनाथ गुप्ता ने बताया कि जिले को मिले 12 हजार 260 के लक्ष्य में से 09 हजार 259 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 07 हजार 232 सफल रहे। 78 स्वयंसेवी शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा में 10 बोनस अंक प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तर पर भी देखा गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment