
(स्वपना माधवानी) : बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में आगामी दीपावली त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्र के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग और पत्रकार उपस्थित रहे।
बैठक में दीपावली से पहले और दीपावली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक की अध्यक्षता एसडीएम प्राची ठाकुर ने की। उनके साथ तहसीलदार हनुमंत श्याम, नायब तहसीलदार देवेंद्र नेताम, थाना प्रभारी टी. एस. पाटटवी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती महिमा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष, पुरूर थाना प्रभारी एसआई भूजवल साहू, और व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंहा समेत अन्य व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि और पुलिस बल के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में सभी को दीपावली के दौरान शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के साथ-साथ नशे के दुष्प्रभावों से सावधान रहने की अपील की गई।

अधिकारियों ने व्यापारियों और आम जनता से अनुरोध किया कि वे किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और नशे जैसी गतिविधियों से दूर रहें।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
