बिलासपुर: जिले से एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। प्रार्थना सभा की आड़ में ग्रामीणों को प्रलोभन देकर मतांतरण कराने के आरोपों के बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पास्टर रामकुमार केवट को गिरफ्तार किया है। मामला मल्हार चौकी क्षेत्र के दबावपारा इलाके का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थना सभा के नाम पर 30 से 35 महिला, पुरुष और बच्चों को एकत्रित किया गया था। आरोप है कि ग्रामीण हिंदुओं को भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं का लालच देकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के लोग थाने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलने पर मल्हार पुलिस मौके पर पहुंची और प्रार्थना सभा स्थल की जांच की। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पास्टर रामकुमार केवट को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और धर्मांतरण से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। यदि जांच में अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154232