दुर्ग। जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें स्कूटी सवार महिला और उसकी डेढ़ साल की मासूम बेटी की मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के भारतीय दयानंद आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास की है। जानकारी के अनुसार, विकास साहू (30) अपनी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी के साथ किसी काम से बाहर निकले थे। रास्ते में जब उन्होंने सामने से आती मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को देखा, तो उन्होंने स्कूटी की स्पीड कम कर ब्रेक मारी।
ब्रेक लगते ही झटके से पीछे बैठी पत्नी और बच्ची गिर गईं और तभी पीछे से आ रही ट्रॉली ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी चुम्मन देशमुख ने बताया कि हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। “ट्रैक्टर (सीजी 07 डी 3977) और ट्रॉली (सीजी 07 एन 4992)” मिट्टी लेकर जा रही थी, और स्कूटी सवार परिवार को देखकर चालक ने रफ्तार कम नहीं की।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल मां-बेटी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Author: Deepak Mittal
