हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। बरठीं क्षेत्र में भल्लू पुल के पास पहाड़ का हिस्सा टूटकर एक निजी बस पर गिर गया, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं, जबकि दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा शाम करीब 6:30 बजे हुआ जब कृष्णा ट्रांसपोर्ट की बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। अचानक हुए भूस्खलन से भारी चट्टानें और मलबा बस की छत पर आ गिरा, जिससे उसकी छत उखड़ गई और बस खड्ड के किनारे जा गिरी।
बस में उस समय 30 से 35 यात्री सवार थे। हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और प्रशासन की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी राहुल अभी लापता है।

Author: Deepak Mittal
