छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के ग्राम भाठनपाली में एक धार्मिक विवाद ने तूल पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार, गांव स्थित चर्च में सभा करने वालों पर सामने स्थित हनुमान मंदिर को तोड़ने का आरोप है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता गांव पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए ग्रामीणों ने हाथों में गैंती, फावड़ा लेकर चर्च की ओर कूच करने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने समय रहते स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया। साथ ही साइबर सेल के प्रभारी डीएसपी अनिल विश्वकर्मा भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
