बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदगी छीन ली। हादसा देवरनिया थाना क्षेत्र के गुडवर गांव के पास गुरुवार सुबह हुआ, जब बाइक सवार पिता और उनके दो बेटे ट्रक की चपेट में आ गए।
मृतकों की पहचान इटौआ गांव निवासी 55 वर्षीय पप्पू, उनके 15 वर्षीय बेटे विशाल और 20 वर्षीय बेटे विवेक के रूप में हुई है। तीनों सुबह करीब छह बजे मजदूरी करने किच्छा जा रहे थे। लेकिन रास्ते में पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को बेरहमी से रौंद दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
👉 गांव में मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। जैसे ही खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। पप्पू के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
👉 एक झटके में उजड़ गया घर
पप्पू की चाची सरोज ने बताया कि परिवार की आजीविका मजदूरी पर ही निर्भर थी। एक ही हादसे में पिता और दोनों बेटों की मौत से घर पूरी तरह उजड़ गया।
फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और कोहरे में लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141824
Total views : 8154236