पड़ियाईन ,बावली, मदकू सहित क्षेत्र में शिक्षक पालक मेगा बैठक का आयोजन ,उत्साह चरम पर..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

       

मुंगेली- पड़ियाइन, बावली , मन्दकु सहित पूरे क्षेत्र में आज प्रथम पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया जिसे लेकर सभी मे उत्साह देखने लायक था इसी तारतम्य में मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पडियाईन में शिक्षक पालक मेगा बैठक 2024 का संकुल स्तरीय आयोजन किया गया.

जिसमे मुख्य अतिथि जागेश्वरी घनश्याम वर्मा (जिला पंचायत सदस्य), विशिष्ट अतिथि राजेंद्र साहू (ग्राम पंचायत रोहराकला के सरपंच ), पी एस बेदी (विकास खंड शिक्षा अधिकारी), राठौर सर (सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी ) ए डी पात्रे , राजेंद्र कुमार साहू, प्रमोद साहू, सदऊआ पात्रे , ओमप्रकाश साहू, रामेश्वर ध्रुव , बिसाहू राम साहू, एवम सभी नोडल अधिकारी, शिक्षाविदों, संकुल समन्वयक टी आर यादव,पलकों की उपस्थिति में एवं संकुल प्रभारी के एन वर्मा प्राचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजन अर्चन ,सरस्वती वंदना कर हुई।

विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली पालक शिक्षक बैठक 2024 के प्राथमिक उ‌द्देश्य बताया गया जिसमें बच्चों के शारीरिक-मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हे १८ एवं पालकी के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना, बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालको को अवगत कराना जिससे कि बच्चों को सतत् प्रेरणा एवं उचित मार्गदर्शन मिल सके, शिक्षक एव पालकों के सयुक्त प्रयास से बच्चों में पढाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना, बच्चो की काउंसिलिंग कर उन्हे परीक्षा के तनाव से मुक्त कराना

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्राप आउट रोकने के लिए पालकों की भूमिका सुनिश्चित करना, शिक्षक पालक मेगा बैठक में पलकों से निम्नलिखित मुद्दो पर चर्चा किया गया, मेरा कोना 2. छात्र दिनचर्या 3. बच्चे ने आज क्या सीखा 4. बच्चा बोलेगा बेझिझक 5. बच्चो की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा 6. पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना 7. बस्ता रहित शनिवार 8. विद्यार्थियों के आयु कक्षा अनुरुप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी 9. जाति,निवास,आमदनी प्रमाण पत्र 10. न्योता भोजन 11. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं,छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा 12. विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पलकों एवं छात्रों को अवगत कराना जैसे 1. दीक्षा एप 2. ई जादुई पिटारा 3. डिजिटल लाइब्रेरी के ऊपर विस्तार से चर्चा किया गया।
रायपुर से आर पी मिरे शिक्षक पालक मेगा बैठक 2024 का औचक निरीक्षण कर शिक्षक एवम पालक को मार्गदर्शन प्रदान किए, शिक्षा नीति 2020 के ऊपर अतिथियों ने, शिक्षाविदों ने, एवं सलाहकारों ने विस्तार पूर्वक अपनी अपनी विचार अभिव्यक्त किए।

इस कार्यक्रम में संस्था के पी. के. मिरे, लाल ए डी कुर्रे,  एन के बांधे, एच काठले, आर के राजपूत, आर सत्यार्थी, ए गुप्ता, एस तिर्की, ए महंत, अजय बघेल, एस के लाडेश्वर, डी कौशिक इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किए। संकुल स्तरीय शिक्षक पालक मेगा बैठक में प्राथमिक शाला रोहरकला,प्राथमिक शाला पडियाईन, प्राथमिक शाला सेंदरी ,प्राथमिक शाला रापझोरी, प्राथमिक शाला पोड़ी, माध्यमिक विद्यालय पडियाईन,माध्यमिक विद्यालय रोहराकला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ियाईंन के प्रधान पाठको (नोडलो) ने अपनी पूर्ण सहभागिता  निभाए, इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का  आभार व्यक्त  करते हुए  संस्था प्रमुख द्वारा कार्यक्रम की समापन की घोषणा किया गया।

वंही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावली में संकूल स्तरीय शिक्षक पालक बैठक आयोजित किया गया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष सरगांव कैलाश सिंह ठाकुर  रहे, शिक्षक एवं पालकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में शिक्षक व पालक दोनों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय है। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र शर्मा ने कहा कि यह बैठक शिक्षको और पालकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर कौशिक, प्राचार्य जीवन सिंह पैकरा, पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष भरत सिंह ठाकुर, लीलाधर साहू,सो.मिडिया प्रभारी भाजयुमो मंडल सरगांव महेश साहू, भाजपा मंडल मंत्री रुपेन्द्र कौशिक, वरिष्ठ नागरिक रामाधार साहू,पंच देवेन्द्र साहू, अशोक साहू, ईश्वर यादव, श्रीराम साहू, प्रधान पाठक भरत साहू,जानकी कौशिक, दिलेश्वर सिंह ठाकुर,उत्तम सिंह सोलंकी, शैलेन्द्र ध्रुव, दिनेश राजपूत,पुनव दास गेंदले, विनोद पाठक उपस्थित रहे।।
ग्राम मदकु में जनपद पंचायत पथरिया के सभापति प्रतिनिधि मनीष साहू के आतिथ्य में कार्यक्रम ने अपनी रूपरेखा ली।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *