लोहे के पाइप में छिपाई गई 20 लाख की अफीम, झारखंड से महाराष्ट्र जा रहा था ट्रक; चालक गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र / बिलासपुर पुलिस और साइबर सेल ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 2 किलोग्राम अफीम के साथ एक ट्रक को जब्त किया है। बरामद अफीम की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है। इस मामले में ट्रक के चालक, पंजाब के अमृतसर निवासी 28 वर्षीय नवनूर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, राज्य विशेष शाखा से बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र नंबर के ट्रक में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है। इसके आधार पर साइबर सेल और थाना मस्तूरी की टीम ने नेशनल हाईवे-49 के पाराघाट टोल प्लाजा के पास ट्रक को रोका। तलाशी में ट्रक में लोड लोहे के पाइप के नीचे छिपाकर रखी गई 2 किलो अफीम बरामद हुई।
पुलिस के मुताबिक, नवनूर सिंह ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह 4 नवंबर को झारखंड के गुमला से ट्रक में लोहे का पाइप लोड कर सूरत, गुजरात जा रहा था। रास्ते में उसे रांची-गुमला मार्ग से अफीम की खेप लेनी थी, जिसे फिर महाराष्ट्र के भुसावल में पहुंचाना था। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि इससे पहले भी वह अफीम की सप्लाई में संलिप्त रहा है।
पुलिस अब इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के अन्य सदस्यों की खोजबीन कर रही है और आगे की जांच में जुटी है।
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment