ऑपरेशन प्रहार: चकरभाठा में अवैध शराब भट्ठी पर छापा, तीन आरोपी गिरफ्तार
जिलेभर में पुलिस की सघन कार्रवाई, नशे और अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान जारी
बिलासपुर। जिले में नशे और अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत एक बार फिर सख़्त कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में रविवार और सोमवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। चकरभाठा, पचपेड़ी, कोनी और कोटा थानों की पुलिस टीमों ने मिलकर दर्जनों लीटर महुआ शराब, नशीली कैप्सूल, उपकरण, वाहन और नकदी जब्त की।
मुख्य कार्रवाई थाना चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम पिरैया में हुई, जहां नदी किनारे चल रही अवैध शराब भट्ठी का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों — संजू भारद्वाज (22), सुभाष भारद्वाज (25) और अजय लहरें (30) — को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 150 लीटर महुआ शराब, 5 गैस सिलेंडर, 5 हैंडा, झोंकनी पाइप और अन्य निर्माण सामग्री जब्त की, जिसकी कुल कीमत करीब ₹30,000 बताई गई है।
अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क)(च), 34(2), 59(क) और धारा 111(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी मामलों में संगठित अपराध की धाराओं में भी कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि “ऑपरेशन प्रहार” का मुख्य उद्देश्य जिले में नशा और अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार सतर्क है और ऐसे अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस टीमों ने बताया कि जिले के सभी थानों में निगरानी बढ़ा दी गई है और ग्रामीण व शहरी दोनों इलाकों में छापेमारी जारी है। इस सघन अभियान से नागरिकों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब निर्माण या मादक पदार्थों की जानकारी तुरंत अपने नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें।
बिलासपुर पुलिस का यह अभियान जिले में नशे और अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146822
Total views : 8162030