निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
मुंगेली- मुंगेली जिले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत पथरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां एक नाबालिग बालिका को गुम होने के 24 घंटे के भीतर बिलासपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया। परिजनों ने बालिका को सुरक्षित पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया और उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
घटना के अनुसार, दिनांक 24 सितंबर 2025 को प्रार्थिया ने थाना पथरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। इस पर थाने में अपराध क्रमांक 205/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और तत्काल पतासाजी शुरू की गई।पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा महिला संबंधी लंबित अपराधों तथा ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के अंतर्गत गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए लगातार प्रयास करने के निर्देश दिए गए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनती कौर छाबड़ा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने टीम गठित की। टीम ने सभी थाना-चौकियों में रेडियो मैसेज और फोटो भेजकर तलाश शुरू की तथा तत्काल बालिका की खोज के लिए रवाना हुई।पथरिया पुलिस की तत्परता से मात्र 24 घंटे के भीतर बालिका को बिलासपुर के नूतन चौक सरकंडा से बरामद कर लिया गया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह बिना घरवालों को बताए अपनी बुआ के घर बिलासपुर जा रही थी, लेकिन रास्ता भूल गई।
किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस ने बालिका को सकुशल परिजनों को सौंप दिया, जिन्होंने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की।इस सफल अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, सउनि. पुहकल सिंह ठाकुर, आरक्षक राजीव पटेल, विनोद बंजारे और महिला आरक्षक सीनू सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा। यह घटना पुलिस की सजगता और ‘ऑपरेशन मुस्कान’ की प्रभावशीलता को दर्शाती है, जो गुमशुदा बच्चों की त्वरित बरामदगी पर केंद्रित है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129664
Total views : 8135233