मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर मुंगेली पुलिस द्वारा ईमारती कच्ची लकड़ी तस्करों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा असामाजिक तत्वों, मादक पदार्थ बिक्री व तस्कर एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान चलायी जाकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लोरमी नवनीत पाटिल से कुशल मार्गदर्शन प्राप्त कर साइबर सेल एवं थाना लोरमी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि में चेकिंग के दौरान बीती रात को लोरमी कोटा मार्ग सर्किट हाऊस के पास पीकप वाहन क्रमांक सीजी-04 डीई-2051 को रोककर पकडे़ और वाहन को चेक करने पर छुपाकर रखे 49 नग ईमारती कच्ची लकड़ी राजकीय वृक्ष साल कीमती 1,00,000 रूपये मिला, जिसके संबंध में आरोपीगण अजय सोनवानी पिता भोलाराम उम्र 29 वर्ष एवं निर्मल सोनवानी पिता सुकृत उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी बांधा चौकी जूनापारा थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर से पूछताछ करने पर ग्राम बांधा से घाठापानी परिवहन करते ले जाना बताये।
आरोपियों को ईमारती कच्ची लकड़ी राजकीय वृक्ष साल से भरी पीकप वाहन को थाना लोरमी लाया गया। जिन्हे अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग लोरमी को सुपूर्द किया गया। वन विभाग द्वारा वन संरक्षण अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साइबर सेल मुंगेली, प्रआर. नोखेलाल कुर्रे, नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, रवि कुमार जांगडे, आरक्षक परमेश्वर जांगड़े, भेषज पाण्डेकर, राकेश बंजारे, रामकिशोर कश्यप, हेमसिंह, बसंत कुमार, जितेन्द्र सिंह एवं थाना लोरमी पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Author: Deepak Mittal
