रायपुर। महिला वर्ल्ड कप के न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाला रायपुर का कारोबारी संजय करमचंदानी (43) एण्टी क्राईम एंड साइबर यूनिट की टीम ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत बनियापारा गुरूकृपा काम्पलेक्स स्थित यश इलेक्ट्रॉनिक में संजय करमचंदानी मोबाइल फोन के माध्यम से बेटिंग एप 777 एक्सचेंज के जरिए सट्टा चला रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल फोन, 5,000 रुपये नकद, 3 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत लगभग 45,000 रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की।
आरोपी के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में धारा 4(क) सार्वजनिक द्वयुत अधिनियम, छत्तीसगढ़ संशोधन अधिनियम 1976 और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।
पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन सट्टा और अवैध खेल गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Author: Deepak Mittal
