दुर्ग।
‘खबर छत्तीसगढ़’ और ‘रोजनामचा’ जैसे वेब पोर्टल के पीछे एक बड़ा साइबर गेमिंग घोटाला चल रहा था। ऑनलाइन गेमिंग एप के ज़रिए काले धन का खेल रचा जा रहा था और म्यूल बैंक खातों के जरिए करोड़ों की अवैध लेन-देन की जा रही थी। इस हाई-प्रोफाइल मामले में सुपेला पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी गोविंदा चौहान को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पुलिस के अनुसार, गोविंदा चौहान और उसका साथी रविकांत मिश्रा लोगों को झांसे में लेकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाते थे और उसमें अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा लेते थे। इन्हीं खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टा एप्स से प्राप्त अवैध पैसों को इधर-उधर करने के लिए किया जाता था।
पीड़ित धीरज महतो की शिकायत पर पहले ही पुलिस ने अपराध क्रमांक- 1026/24 धारा 318(4), 319(2), 61(2), 111 BNS के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने पूर्व में आरोपी रविकांत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था और अब उसके फरार साथी गोविंदा की गिरफ्तारी से पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो गया है।
पुलिस ने गोविंदा चौहान के कब्जे से अवैध धन से खरीदी गई हुंडई वेरना कार (CG 07 CQ 7205) जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई जा रही है, उसे जब्त कर लिया है। साथ ही उसके द्वारा खरीदी गई अन्य चल-अचल संपत्तियों की भी जांच कर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के और भी सदस्य हो सकते हैं, जिनकी तलाश तेज़ कर दी गई है।
