एयरपोर्ट और नयी राजधानी मार्ग पर आज से वन-वे व्यवस्था लागू

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। शहर से माना एयरपोर्ट तक जाने वाले VIP रोड पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने इस मार्ग को आज से वन-वे घोषित कर दिया है।

पिछले 20 महीनों में माना और तेलीबांधा थाना क्षेत्र में इस मार्ग पर 55 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुईं, जिनमें 16 लोगों की मौत और 59 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। ट्रैफिक विशेषज्ञों का मानना है कि एयरपोर्ट समय पर पहुँचने की जल्दबाजी में वाहन चालक तेज रफ्तार में गाड़ियाँ चलाते हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं।

श्रीराम मंदिर के सामने से नवा रायपुर एयरपोर्ट प्रवेश मार्ग तक तीन सड़कें बनी हैं एक बीच का मुख्य मार्ग और दोनों ओर सर्विस रोड।

अब से एयरपोर्ट जाने वाले वाहन केवल बीच के मार्ग (मध्य मार्ग) से ही जाएंगे।

शहर की ओर आने वाले वाहन चालकों को दोनों ओर की सर्विस रोड का उपयोग करना होगा।

होटल, मैरिज पैलेस और अन्य संस्थानों में जाने वाले भी सर्विस रोड का उपयोग करेंगे।


वन-वे नियम तोड़ने पर वाहन चालकों पर ₹2500 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए ग्राम फुंडहर चौक, टेमरी चौक, पीटीएस चौक और माना एयरपोर्ट तिराहा सहित कई स्थानों पर CCTV और Wrong Way Detection Camera लगाए गए हैं।


पुलिस द्वारा VIP रोड के सभी क्रॉसिंग पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि नागरिकों को नई यातायात व्यवस्था की स्पष्ट जानकारी मिल सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment