निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली– इस कार्यशाला में मुंगेली जिले के आसपास के गांवों से आई 250 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ समुदाय के सदस्यों द्वारा स्वागत गीत से हुआ। इसके पश्चात् पारंपरिक दीप प्रज्वलन कर ज्ञान और सशक्तिकरण की यात्रा का संकेत दिया गया।
मुख्य अतिथि पि. डहीरे लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (LDM) ने अपने उद्बोधन में ग्रामीण परिवारों में वित्तीय शिक्षा और जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता से ही ग्रामीण महिलाएं और समुदाय आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
इस अवसर पर साइबर सेल टीम मुंगेली, द्वारा वित्तीय जागरूकता एवं अपराध के बारे में जानकारी दिया गया विशिष्ट अतिथि के रूप क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड के डिविजन मैनेजर प्रसन्ना मार्था उपस्थित थे साथ ही एरिया मैनेजर श्रीकांत धनखुटे, ब्रांच मैनेजर अवधेश जायसवाल, दिपेश जायसवाल, भानु प्रताप वस्त्रकार, तथा मुंगेली शाखा की पूरी टीम विशेष रूप से उपस्थित रही और कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को वित्तीय सेवाओं के सही उपयोग, डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा, धोखाधड़ी से बचाव तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रशिक्षित करना था।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कूट और CAIF की सीएसआर पहलों के अंतर्गत कॉर्पोरेट वीडियो प्रस्तुत किया गया तथा प्रभावी वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण दिया गया। अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और अनुभव साझा किए गए।
इस कार्यशाला की सफलता ने सतत शिक्षा और सामुदायिक भागीदारी के महत्व को पुनः पुष्ट किया और यह संदेश दिया कि जागरूकता और सशक्तिकरण से ही मजबूत समाज का निर्माण संभव है।
क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड (ग्रामीन कूट) बेंगलुरु आधारित भारत की प्रमुख माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं में से एक है। यह मुख्य रूप से ग्रामीण महिलाओं को छोटे ऋण उपलब्ध कराता है और उनके जीवन स्तर को सुधारने में सहयोग करता है।
क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन का परिचय
क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन एक सेक्शन 8 कंपनी है, जो 100% क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड की सहायक संस्था है। यह शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, ग्रामीण विकास और आपदा राहत के क्षेत्रों में कार्य करती है तथा सीएसआर कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Author: Deepak Mittal
