दुर्ग: पुराने पैसों की वसूली को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई। मामले में सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, 24 जनवरी 2026 को दुर्ग के इंदिरा मार्केट स्थित होटल 36 इन में ऋषि निर्मलकर का पुराने पैसों को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद के दौरान आरोपियों ने ऋषि के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर थाना सुपेला से मर्ग क्रमांक 0/2026 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग डायरी प्राप्त हुई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया, जिसकी शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण गंभीर चोटें बताया गया। इसके बाद मृतक के पिता सहित अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना में प्रशांत राव पुत्र लक्ष्मण राव सहित अन्य लोग शामिल थे। इस पर सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 48/2026 धारा 103, 3(5) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रशांत राव को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले से जुड़े सभी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज, मर्ग पंचनामा, गवाहों के बयान और अस्पताल की डेथ समरी का अवलोकन किया गया है। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि हत्या पुराने पैसों की वसूली के विवाद के कारण हुई।
सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम को दें। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228