स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के जांबाज़ों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर के उन पुलिस अधिकारियों, जवानों और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कर्मियों को राष्ट्रपति पदक प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस, वीरता और उत्कृष्ट सेवाओं का प्रदर्शन किया है।

इस वर्ष गैलेंट्री अवॉर्ड (वीरता पदक) के लिए छत्तीसगढ़ के 14 पुलिस अधिकारियों और जवानों का चयन हुआ है। इनमें से तीन वीर सपूतों को यह सम्मान मरणोपरांत प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त की।

 

छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व का क्षण है कि वीरता पुरस्कार पाने वालों में आईपीएस सुनील शर्मा का नाम भी शामिल है। वहीं, जेल महानिदेशक हिमांशु गुप्ता को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। वे राज्य के इस श्रेणी में एकमात्र आईपीएस अधिकारी हैं।

वीरता पुरस्कार पाने वाले छत्तीसगढ़ के जांबाज़:
आईपीएस सुनील शर्मा, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार मदिले, मरकाम हरमा, मरकाम देवा, सिपाही रोशन गुप्ता, सिपाही सूरज कुमार मरकाम, सिपाही मांडवी सानू, कंपनी कमांडर करौद सिंह, सिपाही पुरुषोत्तम देवांगन, एएसआई रामू राम नाग, सिपाही कुंजराम जोगी और सिपाही वनजाम भीमा।

सराहनीय सेवाओं (Meritorious Award) से सम्मानित होने वाले अधिकारी:
आईपीएस एवं आईजी ध्रुव गुप्ता, आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर, कमांडेंट श्वेता राजमणि, एसपी रवि कुमार कुर्रे, निरीक्षक कौशल्या भट्ट, एआईजी रोहित कुमार झा, कमलेश कुमार मिश्रा, प्लाटून कमांडर डालसिंह नामदेव, कंपनी कमांडर दिलीप कुमार सिन्हा और एएसआई सुशील कुमार बलुवा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment