
गौतम बाल बोंदरे : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), रायपुर की राजभाषा समिति, हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 9 से 23 सितंबर, 2024 तक हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम “आह्वान” के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी क्रम में 19 सितंबर को हिंदी की सुंदरता का जश्न मनाने विभिन्न प्रतियोगिताएं और गतिविधियां आयोजित की गईं।
कार्यक्रमों में फैकल्टी मेंबर्स और कर्मचारियों के लिए कविता वाचन, कहानी पूरी करो और शब्द रचना शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा समिति के संकाय प्रभारी डॉ. सपन मोहन सैनी के मार्गदर्शन में किया गया।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डॉ. सूरज कुमार मुक्ति ने अपने छात्रों को समर्पित एक स्व-रचित कविता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वास्तुकला विभाग के डॉ. विवेक अग्निहोत्री ने अपनी कविता के माध्यम से हिंदी की सुंदरता को व्यक्त किया तथा भौतिकी विभाग के डॉ. आयुष खरे ने भी अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं, जिनमें ‘चढ़ सफलता के सोपान’ में छात्रों के संघर्षों को दर्शाया गया तथा ‘हिंदी सीखें क्या’ में रोजमर्रा की जिंदगी में हिंदी भाषा के महत्व को दर्शाया गया।
इसी कड़ी में 20 सितंबर को चक्रव्यूह कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों के लिए आकर्षक खेलकूद प्रतियोगिताएं जैसे डोज बॉल, खजाना खोज प्रतियोगिता तथा बौरा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन बहुत ही उत्साहपूर्ण तरीके से हुआ ,इन गतिविधियों ने सांस्कृतिक अभिव्यक्ति तथा एकता के साधन के रूप में हिंदी के महत्व को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया।
