विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ली गयी शपथ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ली गयी शपथ

जिंदगी चुनें तंबाकू नही’ के साथ हस्ताक्षर अभियान

निर्मल अग्रवाल
ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव-विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर नगर पंचायत सरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिंदगी चुनें तम्बाकू नही स्लोगन के साथ तंबाकू सेवन नही करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जंहा स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित अधिकारियो,कर्मचारियों, स्टॉफगण व नागरिकों के द्वारा तंबाकू सेवन नही करने का शपथ लिया गया। सभी ने स्वयं के साथ साथ अपने परिचितों, मित्रों,परिजनों को तंबाकू उत्पादों के सेवन नही करने देने के लिए प्रेरित करने व तंबाकू उत्पादों के उपयोग से पर्यावरण को दुष्प्रभाव से बचाने में महती योगदान देने की शपथ भी ली गयी।ज्ञात हो कि 31 मई को पूरी दुनिया मे हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका मूल उद्देश्य तंबाकू उत्पादों के सेवन से स्वास्थ्य पे पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव से आम नागरिकों को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूक किया जा सके। वर्तमान समय में तेजी से बढ़ते धूम्रपान और तंबाकू उत्पादों के सेवन से कैंसर आदि गम्भीर बीमारियों से परिवार बिखरते जा रहे।आइए सभी नागरिक सीएचसी सरगांव के इस शपथ में अपनी सहभागिता निभाते हुए तंबाकू उत्पादों के सेवन से दूर रहे।इस अवसर पर डॉ सत्येंद्र जायसवाल, डॉ जयंत टोप्पो, डॉ पुष्पेंद्र कौशिक, डॉ राघवेन्द्र, इंचार्ज सिस्टर आर .सालोमन के साथ ही बड़ी संख्या में कर्मचारीगण, स्टॉफ, और नागरिकगण उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment