अब पीएफ निकालना होगा आसान, जून से UPI और ATM से भी मिल सकेगा पैसा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7 in बिलासपुर

बिलासपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े करोड़ों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब पीएफ निकालने की प्रक्रिया पहले से और आसान हो जाएगी। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक नई सुविधा को मंजूरी दी है, जिसके तहत अब कर्मचारी UPI और ATM के जरिए भी अपना पीएफ निकाल सकेंगे।

मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि मई के अंत या जून की शुरुआत से यह सुविधा देशभर में लागू कर दी जाएगी। इसके लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सिफारिश को हरी झंडी दी जा चुकी है।

इस नई व्यवस्था के तहत EPFO सदस्य अपने पीएफ खाते की शेष राशि UPI से देख सकेंगे और पात्रता की स्थिति में एक लाख रुपये तक की राशि तुरंत निकाल सकेंगे। साथ ही, स्थानांतरण के लिए मनचाहा बैंक खाता भी चुन सकेंगे।

इस सुविधा के शुरू होने से पीएफ निकासी के लिए लंबी कागजी प्रक्रिया से राहत मिलेगी और कर्मचारी आसानी से अपने फंड का उपयोग कर सकेंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *