
तीन दिवसीय स्वरक्षा कार्यक्रम का आयोजन
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- : संत शिरोमणि गुरु रविदास महाविद्यालय सरगांव मे तीन दिवसीय स्वरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए लगभग 300 महिला प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्राओं ने पंजीयन कराया। प्रोफ़ेसर अमन टोप्पो ने कहा, इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में कार्यरत महिलाओं एवं अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है।
डॉ. स्वाति तिवारी ने भी प्रशिक्षण के उद्देश्य को बताते हुए कहा की इससे समाज में महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण परिवर्तित होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. व्ही बखला के द्वारा किया गया। महाविद्यालय स्टाफ में डॉ. देवेंद्र साहू, प्रोफ़ेसर मनीष माथुर, डॉ. हंसा तिवारी, डॉ. भारती भोंसले उपस्थित थी।
प्रेरक महिलाओं पर आधारित प्रशिक्षणइस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीन थीम रानी अहिल्या बाई होलकर, रानी दुर्गावती एवं झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के साहस से प्रेरणा लेते हुए महाविद्यालय की छात्राओं, महिला कर्मचारियों एवं उनके परिवार के महिलाओं को शारीरिक सुरक्षा संबंधी तकनीकों का सजीव प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी बहोरन वर्मा मुंगेली जिला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष , एवं दिव्या भोंसले, पीयूष साहू एवं आकांक्षा मरकाम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया मिशन साहसी के अंतर्गत यह छत्तीसगढ़ में आयोजित पहला कार्यक्रम है।

Author: Deepak Mittal
