अब धमतरी में खुद पुलिस चलेगी हेलमेट पहनकर: एसपी का सख्त आदेश, अनुशासन की बनेगी मिसाल
सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार का बड़ा निर्देश, अब नियम तोड़ने वालों पर खुद पुलिस रखेगी आत्मनियंत्रण
धमतरी।
सड़क सुरक्षा और पुलिस अनुशासन को लेकर धमतरी पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने एक प्रेरणादायक और अनुकरणीय निर्णय लिया है। एसपी कार्यालय से जारी लिखित आदेश के तहत अब जिले के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य करेंगे।
एसपी परिहार ने कहा,
“पुलिस केवल कानून लागू करने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज में उदाहरण प्रस्तुत करने वाली शक्ति है।”
सिर्फ नियम नहीं, ज़िम्मेदारी भी है हेलमेट
एसपी ने जोर देकर कहा कि हेलमेट पहनना केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का कवच है।
उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे स्वयं अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें, ताकि आम जनता भी इससे प्रेरणा ले।
अन्य शासकीय अधिकारियों को भी संदेश
इस आदेश के जरिए एसपी परिहार ने अन्य सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों से भी अपेक्षा की है कि वे सड़क पर हेलमेट पहनने की जिम्मेदारी निभाएं, ताकि समाज में अनुशासित नागरिक आचरण का संदेश जाए।
“यह पहल केवल विभागीय आदेश नहीं, बल्कि जिम्मेदार कार्यसंस्कृति की ओर बढ़ाया गया कदम है,” – एसपी परिहार
जनहित के 3 उद्देश्य:
-
सड़क दुर्घटनाओं में कमी
-
अनुशासन व जागरूकता
-
पुलिस की सकारात्मक छवि का निर्माण
