अब जशपुर से भी भरेंगी उड़ानें! पीएमश्री स्कूल में शुरू हुई एयर एनसीसी स्क्वाड्रन, कैडेट्स को मिलेगा आसमान छूने का मौका

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जशपुर।
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक क्षण सामने आया है। अब जशपुर जिले में भी एनसीसी के एयर स्क्वाड्रन की शुरुआत हो गई है — और यह संभव हो पाया है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शिता और अथक प्रयासों से।

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, जशपुर को अब 3 सीजी एनसीसी एयर स्क्वाड्रन के रूप में मान्यता मिली है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है। इससे पहले एयर एनसीसी की सुविधा केवल रायपुर में थी, लेकिन अब जशपुर जैसे आदिवासी और पिछड़े जिले में भी युवाओं को उड़ान भरने का अवसर मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने स्वयं विद्यालय पहुंचकर 13 बालिकाओं और 12 बालकों को एनसीसी बैच लगाकर पंजीयन की शुरुआत की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विंग कमांडर विवेक कुमार साहू ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

बड़ा सपना, बड़ी उड़ान

यह स्क्वाड्रन युवाओं को न केवल उड़ान का प्रशिक्षण देगी, बल्कि उन्हें सेना, वायु सेना और पैरा मिलिट्री जैसी सेवाओं में सीधा प्रवेश दिलाने के अवसर भी प्रदान करेगी।

  • UPSC/SSB इंटरव्यू के माध्यम से सेना में 25 वैकेंसी

  • SSC के ज़रिए OTA में 50 सीटें, जिसमें UPSC की जरूरत नहीं

  • 10% सीटें वायुसेना प्रशिक्षण में आरक्षित, AFCAT या UPSC की आवश्यकता नहीं

  • पैरामिलिट्री में 2 से 10 बोनस अंक

  • NCC C सर्टिफिकेट धारकों को कई निजी संस्थानों में नौकरियों में वरीयता

कैडेट्स को मिला विमान उड़ाने का वास्तविक अनुभव

मुख्यमंत्री की पहल पर जशपुर की आगडीह हवाई पट्टी को इस स्क्वाड्रन के लिए स्वीकृति दी गई और एक माइक्रोलाइट विमान भी प्रशिक्षण हेतु भेजा गया। मार्च में 100 कैडेट्स को उड़ान का रियल टाइम अनुभव दिया गया, जिसे देखकर मुख्यमंत्री ने स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया और छात्रों से संवाद किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment