अब सड़क हादसों में घायल को अस्पताल पहुँचाने पर मिलेगा 25 हज़ार! CM साय सरकार की बड़ी पहल, सीट बेल्ट-हेलमेट नियम तोड़ने वालों पर गिरेगी गाज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर, 10 सितम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ में अब सड़क हादसों में घायलों की जान बचाने वाले राहवीरों को मिलेगा बड़ा सम्मान। राज्य सरकार ने भारत सरकार की राहवीर योजना के तहत घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति घायलों को अस्पताल तक पहुँचाएगा, उसे 25 हज़ार रुपये नगद राशि दी जाएगी। एक राहवीर को यह पुरस्कार अधिकतम पाँच बार मिल सकेगा।

मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि राहवीरों को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे अवसरों पर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने निर्देश दिया कि इस योजना को गंभीरता से लागू किया जाए और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया और होर्डिंग्स का उपयोग किया जाए। स्कूल-कॉलेजों में भी छात्रों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा।

👉 सड़क सुरक्षा पर लिए गए बड़े निर्णय:

  • मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ढोने पर सख़्त कार्रवाई।

  • दोपहिया वाहनों पर हेलमेट अनिवार्य, चारपहिया में सीट बेल्ट अनिवार्य।

  • ब्लैक स्पॉट्स पर गति नियंत्रित करने और सुरक्षा उपायों को लागू करने के निर्देश।

  • राज्य में 22 पेट्रोलिंग टीमें और 113 काउ केचर टीमें गठित की गईं ताकि सड़कें साफ़ और सुरक्षित रहें।

बैठक में विधायक अनुज शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक अरुण देव गौतम, लोक निर्माण सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, परिवहन सचिव एस. प्रकाश, परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर समेत विभिन्न विभागों और एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment