निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री के सहायक निजी सचिव नितेश कुमार साहू द्वारा संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई है। यह पुरस्कार असाधारण प्रतिभा और उपलब्धियों वाले बच्चों को छह श्रेणियों बचाव कार्य, सामाजिक सेवा, पर्यावरण, खेल, कला एवं संस्कृति, और नवाचार एवं प्रौद्योगिकी में सम्मानित करने के लिए प्रदान किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई 2025 को 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे, जिन्होंने संबंधित क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है, वे इस पुरस्कार के लिए नामांकन हेतु पात्र हैं।
नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इसे https://awards.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। राज्य और जिला स्तर के अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार अपने क्षेत्र के स्कूलों में करें ताकि प्रतिभाशाली और योग्य बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने का अवसर मिल सके।

Author: Deepak Mittal
