रांची :धुर्वा थाना क्षेत्र से बीते 10 दिनों से लापता दो मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। बच्चों की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर रविवार को धुर्वा इलाके में बंद का असर देखा गया। आक्रोशित लोगों ने मौसीबाड़ी के पास सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित रहा। स्थिति को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बंद के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। इससे पहले शनिवार शाम मौसीबाड़ी से बिरसा चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया था। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस-प्रशासन से बच्चों को जल्द खोजने और सुरक्षित बरामद करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार चार वर्षीय अंशिका और पांच वर्षीय अंश दो जनवरी को अपने घर के पास स्थित एक किराना दुकान से सामान खरीदने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद परिजनों ने तीन जनवरी को धुर्वा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड पुलिस ने 40 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि पूरे राज्य में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और बिहार, ओडिशा व पश्चिम बंगाल पुलिस से भी समन्वय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कुछ नए सुराग मिले हैं और हर संभावित पहलू से मामले की पड़ताल की जा रही है।
इधर, झारखंड सीआईडी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए देशभर की पुलिस से सहयोग मांगा है। सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मनोज कौशिक ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी, पुलिस आयुक्त और आईजी को पत्र भेजकर ह्यू एंड क्राई नोटिस जारी किया है। इसके तहत सभी थानों, आउटपोस्ट और बीट हाउसों में बच्चों की जानकारी प्रसारित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक अंश कुमार (उम्र लगभग 5 वर्ष) और अंशिका कुमारी (उम्र लगभग 4 वर्ष) से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर सीआईडी झारखंड, रांची को तत्काल सूचित किया जा सकता है। पुलिस का दावा है कि बच्चों की सुरक्षित बरामदगी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154231