गौतम बाल बोंदरे / राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निदेशक (प्रभारी) डॉ. ए.बी. सोनी रही। रजिस्ट्रार, एनआईटी रायपुर, डॉ. पी. वाई. ढेकने, डीन (संकाय कल्याण) डॉ. डी. सान्याल, डीन(रिसर्च एंड कंसल्टेंसी) डॉ जी पी एस सी मिश्रा, सहित सभी विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और कर्मचारी इस दौरान उपस्थित रहे । यह कार्यक्रम एनआईटी रायपुर की मुख्य सतर्कता अधिकारी (चीफ विजिलेंस ऑफिसर) डॉ. स्वस्ति स्थापक के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है | इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” है |
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” से हुई। फिर डॉ. स्वस्ति स्थापक ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और पूरे सप्ताह आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने इस दौरान सतर्कता जागरूकता सप्ताह के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि यह जागरूकता सप्ताह हर वर्ष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है |
इसके बाद डॉ. ए.बी. सोनी ने भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए और हितधारकों के हितों को सुनिश्चित करते हुए, भ्रष्टाचार से लड़ने, नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं, पारदर्शिता और कर्मचारी नैतिकता को बढ़ावा देने के लिए सभी सदस्यों को भ्रष्टाचार का विरोध करने हेतु आमंत्रित करते हुए एक अखंड प्रतिज्ञा दिलवाई, जिसका अनुसरण सभी उपस्थित सदस्यों ने किया। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान “जन गण मन” के गायन के साथ हुआ।
पूरे सप्ताह चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कई दिलचस्प कार्यक्रम होंगे जैसे छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता होगी। इसके बाद नुक्कड़ नाटक और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा |

Author: Deepak Mittal
