कांकेर, 29 जुलाई 2025 –
“सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता – लेकिन सही दिशा ज़रूर होती है।”
इसी सोच के साथ छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज कांकेर शहर की सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में ‘मावा मोदोल’ निःशुल्क कोचिंग संस्थान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस पहल के ज़रिए अब कांकेर जैसे छोटे शहरों से भी बड़े अफसर निकलेंगे।
शुभारंभ अवसर पर चौधरी ने छात्रों से संवाद किया और उन्हें यूपीएससी जैसी परीक्षाओं के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही वह मंत्र है जो विषम परिस्थितियों में भी छात्रों को सफल बनाता है।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं गुलशन जैन, स्नेहा सिन्हा और कुलेश्वर नंदीश्वर ने वित्त मंत्री से सवाल पूछे। जवाब में चौधरी ने युवाओं को यह सलाह दी कि वे मुख्य परीक्षा के साथ-साथ सहगामी करियर विकल्पों को भी खुला रखें।
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सेंट्रल लाइब्रेरी को नालंदा परिसर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, ताकि यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों को टॉप क्लास संसाधन मिल सकें।
इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन भी किया। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कांकेर में प्रतिभाओं की कमी नहीं, केवल उचित मार्गदर्शन और संसाधनों की ज़रूरत है।
गौरतलब है कि ‘मावा मोदोल’ कोचिंग संस्थान कांकेर जिला प्रशासन की विशेष पहल है।
-
पहले चरण में भानुप्रतापपुर में हाईटेक कोचिंग, ई-क्लास और ई-लाइब्रेरी शुरू की गई थी।
-
दूसरे चरण में अब कांकेर शहर की पुरानी कचहरी चौक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में इसकी शुरुआत हुई है।
यहां पर CGPSC, व्यापम, रेलवे, शिक्षक, वन विभाग, पुलिस, आबकारी समेत विभिन्न विभागीय परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी।
संस्थान में गाइडेंस से लेकर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू प्रैक्टिस तक की पूरी व्यवस्था रहेगी।
कार्यक्रम में विधायक आशाराम नेताम, वरिष्ठ नेता विक्रमदेव उसेंडी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
