निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव – सेवा सहकारी समिति मर्यादित के नवनियुक्त 11 अध्यक्षों ने आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
ज्ञात हो की जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (को-ऑपरेटिव) शाखा सरगांव के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के 11 सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष जिनका कार्यकाल अवसान हो चुका था के पश्चात छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 49(8) के प्रावधान और शासन द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए आगामी आदेश् तक सेवा सहकारी समिति के लिए इनकी नियुक्ति की गई है।
इस अवसर पर विधायक धरमलाल कौशिक ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तन्मयता और जिम्मेदारी से करने की बात कही गयी।उन्होंने कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र के जन सेवक है जिसके परिणामस्वरूप आपके उत्कृष्ट कार्यो ने आपको ये महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी है।
इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सरगांव कैलाश सिंह ठाकुर ,मंडल महामंत्री पोषण यादव ,रिजवान हक, भेखचंद साहू, अनिल दुबे,अभिषेक शर्मा, अनुज राम धृतलहरे ,राज कौशिक,चंद्रशेखर कौशिक, रामकिशुन जायसवाल,महेश साहू आदि उपस्थित रहे।
अध्यक्ष जो नियुक्त हुए
सेवा सहकारी समिति मर्यादित के लिए नवनियुक्त अध्यक्षों में सरगांव के लिए विनोद भारती,धरदेई गेंदलाल कौशिक, चंद्रखुरी भोजराम वर्मा, सकेत शंकर लाल साहू, धूमा रामाधार सिंह परिहार, किरना केशव सिंह ठाकुर ,रामबोर्ड नरेंद्र शर्मा, सांवा दुकलहा राम साहू ,हिंच्छापुर शिवकुमार वर्मा, पीपरलोड निरंजन गहवाई, बदरा ठाकुर कामता प्रसाद साहू,नियुक्त किये गए है।

Author: Deepak Mittal
