नई दिल्ली: महिलाओं की सुरक्षा और करियर के बेहतर अवसरों के मामले में बेंगलुरु और चेन्नई देश के सबसे सुरक्षित शहरों के रूप में सामने आए हैं। यह जानकारी वर्कप्लेस कल्चर कंसल्टिंग फर्म अवतार ग्रुप की हालिया रिपोर्ट ‘टॉप सिटीज फॉर वीमेन इन इंडिया (TCWI) 2025’ में दी गई है।
इस अध्ययन में देश के 125 शहरों की महिलाओं से उनके सुरक्षा, कार्यस्थल का माहौल और करियर ग्रोथ के अवसरों के बारे में सवाल किए गए। इन मानकों के आधार पर शहरों को लॉन्गिट्यूडिनल इंक्लूजन इंडेक्स पर रैंक किया गया, जो यह आंकलन करता है कि कौन से शहर महिलाओं के लिए लगातार बेहतर अवसर और सुरक्षित वातावरण प्रदान कर रहे हैं।
बेंगलुरु: लगातार दूसरे साल शीर्ष पर
रिपोर्ट में बेंगलुरु ने 53.29 CIS स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया है। शहर में महिलाओं को करियर ग्रोथ के बेहतर मौके, मजबूत इंडस्ट्री सपोर्ट और अपेक्षाकृत सुरक्षित माहौल मिलता है। यही कारण है कि यह शहर लगातार दूसरे साल टॉप पर बना हुआ है।
चेन्नई: सुरक्षा के मामले में नंबर-2
महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से चेन्नई ने लगातार दूसरे साल दूसरा स्थान बनाए रखा।
टॉप 10 सुरक्षित शहर
रिपोर्ट के अनुसार तीसरे स्थान पर पुणे, चौथे पर हैदराबाद, पांचवे पर मुंबई, इसके बाद गुरुग्राम, कोलकाता, अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम और कोयंबटूर सुरक्षित शहरों की सूची में शामिल हैं।
रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि दक्षिण और पश्चिम भारत के शहर महिलाओं के लिए करियर और सुरक्षा के लिहाज से बेहतर विकल्प बनते जा रहे हैं, जबकि कुछ मेट्रो शहरों की रैंकिंग में बदलाव आया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154232