मार्केट पे चला नया क्रेज.. Ghibli इमेज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

वाहवाही पे पड़ेगी भारी लापरवाही

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो 8959931111

सोशल मीडिया पे नया क्रेज ghibli इमेज छाया हुआ है जंहा लोग अपनी तस्वीरों को अलग ही रूप देते दिखाई दे रहे चाहे नेता हों या सेलिब्रिटी, हर कोई फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी एआई-जनरेटेड घिबली स्टाइल वाली तस्वीरें खूब शेयर करने लालायित है। सभी अपने और अपने परिवार की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे और शेयर कर रहे। इन एआई-जनरेटेड तस्वीरों का आकर्षण सभी को काफी भा रहा और रिझा रहा लेकिन बता दें कि ये जितना देखने मे आनंद दे रहा लुभा रहा उतना ही खतरनाक भी साबित हो सकता है जी हाँ।

उठते प्रश्न

Ghibli इमेज बनाने के लिए लोग सिर्फ चैटजीपीटी ही नहीं, बल्कि कई एआई टूल्स का इस्तेमाल कर आकर्षक एआई-जनरेटेड तस्वीरें निरन्तर बना रहे हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि ये तस्वीरें कहां स्टोर हो रही हैं? क्या इस ट्रेंड का हिस्सा बनकर बिना सोचे-समझे एआई प्लेटफॉर्म्स पर अपनी तस्वीरें शेयर करना कितना सुरक्षित है.?

देखा देखी…. भारी पड़ सकती अनदेखी

आज लोग एक दूसरे के देखा देखी तेजी से ghibli इमेज बनाने में लगे है एक होड़ सी मची है शेयर करने की मगर आपको बता दें कि एआई टेक्नोलॉजी को हल्के में लेने की भूल न करें. बिना सोचे समझे किसी भी एआई प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें अपलोड करना आपको मुश्किल में डाल सकता है. कुछ समय पहले Clearview AI नाम की एक कंपनी पर बिना इजाजत सोशल मीडिया और न्यूज वेबसाइट्स से करीब 3 अरब से ज्यादा तस्वीरें चुराने का आरोप लगा था. यह डेटा प्राइवेट कंपनियों और पुलिस को बेचा गया था।

सायबर धोखाधड़ी के हुए थे शिकार

ज्ञात हो कि मई 2024 में ऑस्ट्रेलिया की एक कम्पनी Outabox का डेटा लीक हुआ था जिसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों के फेशियल स्कैन, ड्राइविंग लाइसेंस और पते चोरी हो गए थे यह डेटा खुलेआम एक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया जिससे बड़ी मात्रा में लोग पहचान चोरी और साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो गए थे।

चेहरे के पीछे कमाते चेहरे

एकाएक चलते ट्रेंड के पीछे भागते लोग बिना जाने बस उसका हिस्सा बनते जा रहे उन्हें लगता है कि ghibli (एआई ) से अपनी तस्वीरें जनरेट करवाना मनोरंजन के लिए है, तो वे गलत हैं। Statista की रिपोर्ट के अनुसार, फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का बाजार 2025 तक 5.73 बिलियन डॉलर और 2031 तक 14.55 बिलियन डॉलर का हो सकता है. इसका मतलब है कि कंपनियां आपके चेहरे को पहचानने और उसका उपयोग करने के लिए भारी निवेश कर रही हैं सीधे सीधे कहा जाए तो चेहरे के पीछे चेहरे कमाई को लेकर लगे हुए है।

टेक्नोलॉजी से ज्यादा आप बनें स्मार्ट

आज के इस डिजिटल युग मे AI ने हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है, लेकिन सावधान यह हमें अनजाने में बड़ी मुश्किलों में भी डाल सकता है डेटा लीक, आइडेंटिटी चोरी और साइबर धोखाधड़ी जैसी समस्याओं से बचने के लिए हमें खुद सतर्क रहना होगा और टेक्नोलॉजी से ज्यादा स्मार्ट। सिर्फ सवाल यह नहीं कि AI का use आपको कितना फायदा दे रहा वरन ये भी की आप इसका इस्तेमाल करते हुए कितने समझदारी का प्रयोग कर रहे अतएव अगली बार जब आप किसी AI ऐप पर अपनी तस्वीर अपलोड करें, तो एक बार जरूर सोचें कि कहीं यह आपका सबसे बड़ा खतरा तो नहीं बन जाएगा? क्या आपका डेटा सुरक्षित है..?

सुरक्षा के बेहतर उपाय

इसके लिए आपको क्या करना है सबसे पहले आप सोशल मीडिया पर हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीरें अपलोड करने से बचें.
फेस अनलॉक की जगह मजबूत पासवर्ड या पिन का इस्तेमाल करें जो मजबूती प्रदान करता हो।

जल्दबाजी में अनजान एप पर कैमरा एक्सेस न करें

एआई-जनरेटेड इमेज ऐप्स की प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यान से पढ़ें और सुनिश्चित करें कि वे आपकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल न करें किसी भी प्रकार की जल्दबाजी में अनजान और अनभिज्ञ एप पे अपना कैमरा एक्सेस न करें।

दिखावे पे न जाएं अपनी अक्ल लगाएं

वर्तमान दौर में चलते किसी भी सोशल मीडिया की देखा देखी में जल्दी से न जाएं पूरी गहनता से जांच उपरांत सोंच समझ कर ही अपना डाटा शेयर करें आपके द्वारा की गई जल्दबाजी परेशानी का सबब बन सकती है और ghibli इमेज का क्रेज आपके लिए परेशानी का सेज।

नोट
नवभारत टाइम्स 24×7 की इस खबर का उद्देश्य किसी एप या वेबसाइट का विरोध नही अपितु अपने देश के नागरिकों को सावधान, सतर्क करना है ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले किसी भी सायबर अपराधों के प्रति वे सचेत रहे जागरूक रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *